Nojoto: Largest Storytelling Platform

आत्मनिर्भरता को जी कर दिखाने में लगी यह बिटिया दिख

आत्मनिर्भरता को जी कर दिखाने में लगी यह बिटिया दिखी तो मैं भी गुलाब खरीद लिया इस कि खुद्दारी को सलाम करने का और कोई रास्ता भी तो नही था।

©BK Mishra रोटी और गुलाब में मैं रोटी चुनता हूँ अपनी कमाई ऐसे चीजों में नही लगता जो मनुष्य के वास्तविक उन्नति के लिए आवश्यक न हो। पर जीवन किसी नियम के  किताब से बहोत अलग होती है । अपने जीवन के संघर्ष को अपने तरीके से लड़ती वीरांगना जब आप के सामने हो तो उसके सम्मान में अपने नियम से अलग भी देख पाना आप के जीवंत होने का प्रमाण है। इस तरह के बच्चे को आप ज्ञान का जो घूंट पिला दो की आप स्कूल जाओ पढ़ाई करो आदि आदि लेकिन उसके इस ईमानदार प्रयास से जीवन जीने की कला को प्रणाम करना नही भूलना। यहाँ जब पूरा देश खैरात में सब कुछ पाने को अपना हीं देश जलाने के लिए तत्पर दिखे तो ऐसी कर्मयोगी वीरांगनाएँ आशा की एक किरण के रुप में दिखती हैं। आप भले रोज डे नही मनाओ लेकिन आप का खरीद गुलाब सायद उसे ईमानदारी की एक रोटी उपलब्ध करा सके वह सुकून आप को अपने वेलेन्टाइन से मिले सच्चे झूठे प्रेम से कही अधिक आनंद व आत्मदीप्तता की अनुभूति देगा। 
#जीवनमंत्र #व्यवहारिकता #परिभाषाओं से अलग एक दुनिया
आत्मनिर्भरता को जी कर दिखाने में लगी यह बिटिया दिखी तो मैं भी गुलाब खरीद लिया इस कि खुद्दारी को सलाम करने का और कोई रास्ता भी तो नही था।

©BK Mishra रोटी और गुलाब में मैं रोटी चुनता हूँ अपनी कमाई ऐसे चीजों में नही लगता जो मनुष्य के वास्तविक उन्नति के लिए आवश्यक न हो। पर जीवन किसी नियम के  किताब से बहोत अलग होती है । अपने जीवन के संघर्ष को अपने तरीके से लड़ती वीरांगना जब आप के सामने हो तो उसके सम्मान में अपने नियम से अलग भी देख पाना आप के जीवंत होने का प्रमाण है। इस तरह के बच्चे को आप ज्ञान का जो घूंट पिला दो की आप स्कूल जाओ पढ़ाई करो आदि आदि लेकिन उसके इस ईमानदार प्रयास से जीवन जीने की कला को प्रणाम करना नही भूलना। यहाँ जब पूरा देश खैरात में सब कुछ पाने को अपना हीं देश जलाने के लिए तत्पर दिखे तो ऐसी कर्मयोगी वीरांगनाएँ आशा की एक किरण के रुप में दिखती हैं। आप भले रोज डे नही मनाओ लेकिन आप का खरीद गुलाब सायद उसे ईमानदारी की एक रोटी उपलब्ध करा सके वह सुकून आप को अपने वेलेन्टाइन से मिले सच्चे झूठे प्रेम से कही अधिक आनंद व आत्मदीप्तता की अनुभूति देगा। 
#जीवनमंत्र #व्यवहारिकता #परिभाषाओं से अलग एक दुनिया
bkmishra2517

Nadbrahm

New Creator

रोटी और गुलाब में मैं रोटी चुनता हूँ अपनी कमाई ऐसे चीजों में नही लगता जो मनुष्य के वास्तविक उन्नति के लिए आवश्यक न हो। पर जीवन किसी नियम के किताब से बहोत अलग होती है । अपने जीवन के संघर्ष को अपने तरीके से लड़ती वीरांगना जब आप के सामने हो तो उसके सम्मान में अपने नियम से अलग भी देख पाना आप के जीवंत होने का प्रमाण है। इस तरह के बच्चे को आप ज्ञान का जो घूंट पिला दो की आप स्कूल जाओ पढ़ाई करो आदि आदि लेकिन उसके इस ईमानदार प्रयास से जीवन जीने की कला को प्रणाम करना नही भूलना। यहाँ जब पूरा देश खैरात में सब कुछ पाने को अपना हीं देश जलाने के लिए तत्पर दिखे तो ऐसी कर्मयोगी वीरांगनाएँ आशा की एक किरण के रुप में दिखती हैं। आप भले रोज डे नही मनाओ लेकिन आप का खरीद गुलाब सायद उसे ईमानदारी की एक रोटी उपलब्ध करा सके वह सुकून आप को अपने वेलेन्टाइन से मिले सच्चे झूठे प्रेम से कही अधिक आनंद व आत्मदीप्तता की अनुभूति देगा। #जीवनमंत्र #व्यवहारिकता #परिभाषाओं से अलग एक दुनिया #विचार