White आप शहर में ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ देखते हैं.....! ये ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ कूड़ा करकट उठाने के काम नहीं आ सकती। गंदगी और ग़लाज़त उठा कर बाहर फेंकने के लिए और गाड़ियाँ मौजूद हैं जिन्हें आप कम देखते हैं और अगर देखते हैं तो फ़ौरन अपनी नाक पर रूमाल रख लेते हैं...! इन गाड़ियों का वुजूद ज़रूरी है और उन औरतों का वुजूद भी ज़रूरी है जो आपकी ग़लाज़त उठाती हैं। अगर ये औरतें ना होतीं तो हमारे सब गली कूचे मर्दों की ग़लीज़ हरकत से भरे होते........!!!!!! 💔💔💔💔 ©Gyanendra Kumar Pandey #GoodNight #kukku2004 #nojotohindi #nojotoquote #bittertruth #Society वंदना ....