अगर स्त्री पुरुष में भेद हैं तो पुरुष से ज्यादा महान है स्त्रियां। ममता की मूरत और सहिष्णुता की पहचान है स्त्रियां। भले ही बल कम है परंतु पुरुष से अधिक बुद्धिमान है स्त्रियां। दो-दो घरों की जो शान है कौन कह सकता नादान है स्त्रीयां। मिटा डालो भेदभाव को तो पुरुष की तरह ही इंसान है स्त्रियां। ©Sunita Saini (Rani) पुरुषों के दिल को ठेस पहुंचाने का मेरे कोई इरादा नहीं है। फिर भी अगर किसी पुरुष के दिल को ठेस पहुंचे तो क्षमा कर दीजिएगा। मैं तो सिर्फ स्त्री की महिमा सुनाने का प्रयत्न कर रही हूं। 🙏🙏😇 #स्त्रीयां #शक्तियां #नारी_है_नारायणी #rani #sunita_the_smarty