Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दोनो आंखे तलवार और पलके म्यान है उसकी, निगाह

White दोनो आंखे तलवार और पलके म्यान है उसकी,
निगाहें निगाह नही मानो तीर कमान है उसकी,,

वो बोले तो चुप चाप सुनते रहना बस तुम,
गर तुम भी बोले तो फिर कैंची जैसी ज़बान है उसकी,

धड़कते दिल अक्सर रास नही आते उसको,
जरा सी धक धक की गुस्ताख़ी भी शान में हराम है उसकी,

और ये जो मिलते नही है मुर्दा दिलों के सुराग भी,
दफना देती है वो उन्हें हुस्न की हवेली कब्रिस्तान है उसकी,,

ये जितने भी नासूर जख्म लिए फिरते है जिस्म पर,
ये और कुछ नही बस दरिंदगी के निशान है उसकी,,

उसके हुस्न की दस्तरस में बहक न जाना, फाजिल!,
वो जो भी सबसे ज़ालिम चुडैल है ये अम्मीजान है उसकी।

©Dev choudhary
  #moonlight #ghoststory #चुडैल