तेरी आदत तो नहीं थी, पर तेरे ख्यालों में डूबी रहती थी, तुझसे बहुत दूर रहती थी, पर तेरे बहुत पास लगती थी, तेरी आंखों में जब देखती थी, मुझको मैं अच्छी लगती थी, तू किस हाल में हैं, तेरे बिना कुछ कहें ही तुझको मैं पढ़ लेती थी, क्या तुझको अब भी नहीं लगता, तुझसे मैं कितना इश्क़ करती थी। । Write by :- Princi. । क्या तुझे अब नहीं लगता??? #इश्क़#दिल#प्यार#मोहब्बत #सच्चा_प्यार#दिल_की_बात #हिंदीशायरी#दिलशायारी#तेरे_साथ #तेरी_आंखों_में