Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ******************************* कोरे पन्ने प

White *******************************
कोरे पन्ने प्रभावित करते हैं
 कुछ लिखने के लिए
और 
 भरे हुए पन्नों का एहसास
लुप्त होता हैं
कभी-कभी समय से पहले
******************************

©वंदना ....
  #कभी-कभी कुछ पन्ने समझने सें
पहले ही नजर अंदाज हो जाते हैं और  हम आगे सोचना या फिर लिखना शुरू कर देते हैं
वह जो  पन्ने कहना चाहते थे ...समय से पहले ही .....लुप्त हो जाते हैं ....और उसकी अहमियत  शायद फिर कभी पता चल भी जाए...तब तक शायद देर हो जाती है...!
😇🙏🌿🤗🌿

#कभी-कभी कुछ पन्ने समझने सें पहले ही नजर अंदाज हो जाते हैं और हम आगे सोचना या फिर लिखना शुरू कर देते हैं वह जो पन्ने कहना चाहते थे ...समय से पहले ही .....लुप्त हो जाते हैं ....और उसकी अहमियत शायद फिर कभी पता चल भी जाए...तब तक शायद देर हो जाती है...! 😇🙏🌿🤗🌿 #विचार

576 Views