Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो अच्छे और सच्चे होते हैं, और जिनमें इंसानियत ज़िं

जो अच्छे और सच्चे होते हैं, और जिनमें
इंसानियत ज़िंदा है..
उनकी एक बात बेहद उम्दा होती है..के

जब तक उन्हें मालूम न हो वो 
समझाने  लगते हैं.. ख़ुद ही आंकने लगते हैं..
पर जब जान जाते हैं, फिर ख़ुद ही समझ जाते हैं..



नोट:- ख़ुद को ही समझदार समझने वालों के समझ के परे है..
कृपया समझने का प्रयास भी न करें... उम्र से समझदारी का आकलन न करें..
असल तजुर्बा तो जिंदगी के इम्तेहां देती है..
वक़्त - बेवक़्त बहुत कुछ सीखा देती है..
जब तक किसी को करीब से न जान लो.. उसे ज्ञान देने न लग जाओ..
"एक अच्छा श्रोता ही , बेहतर वक्ता होता है..." 
 #ज्ञानी_समाज #समझदारी #fact #Thought #Nojoto #NojotoHindi
जो अच्छे और सच्चे होते हैं, और जिनमें
इंसानियत ज़िंदा है..
उनकी एक बात बेहद उम्दा होती है..के

जब तक उन्हें मालूम न हो वो 
समझाने  लगते हैं.. ख़ुद ही आंकने लगते हैं..
पर जब जान जाते हैं, फिर ख़ुद ही समझ जाते हैं..



नोट:- ख़ुद को ही समझदार समझने वालों के समझ के परे है..
कृपया समझने का प्रयास भी न करें... उम्र से समझदारी का आकलन न करें..
असल तजुर्बा तो जिंदगी के इम्तेहां देती है..
वक़्त - बेवक़्त बहुत कुछ सीखा देती है..
जब तक किसी को करीब से न जान लो.. उसे ज्ञान देने न लग जाओ..
"एक अच्छा श्रोता ही , बेहतर वक्ता होता है..." 
 #ज्ञानी_समाज #समझदारी #fact #Thought #Nojoto #NojotoHindi