इंतजार कुछ जख्म नासूर बन कर हमेशा चुभते रहते हैं समय के साथ और ज्यादा तकलीफ दे जाते हैं कुछ पल आँखों में हमेशा के लिए बस जाते हैं और खून के आंसू रूलाते हैं कहते हैं वक्त हर जख्म भर देता है सुना है समय हर दर्द का मरहम है हमने देखा है दर्द को बेदर्द होते हुए वो दर्द हर पल महसूस किया है हमने जुर्म था बेइन्तहा मोहब्बत लापरवाह से इंसान से बदले में दे गया तनहाईयाँ हमको और हमारे प्यार की इंतेहा देखिए आज भी इंतजार में बैठे हैं उसकी वापिसी की राह में ........... दो बोल मीठे हमसे भी बतिया ले बस इसी चाह में ............... #intezaar #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #latenightthoughts #dilsequotes #waiting_for_love