Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंतजार कुछ जख्म नासूर बन कर हमेशा चुभते रहते है

इंतजार 


कुछ जख्म नासूर बन कर हमेशा चुभते रहते हैं 
समय के साथ और ज्यादा तकलीफ दे जाते हैं 
कुछ पल आँखों में हमेशा के लिए बस जाते हैं 
और खून के आंसू रूलाते हैं 
कहते हैं वक्त हर जख्म भर देता है 
सुना है समय हर दर्द का मरहम है 
हमने  देखा है दर्द को बेदर्द होते हुए 
वो दर्द हर पल महसूस किया है हमने 
जुर्म था बेइन्तहा मोहब्बत 
लापरवाह से इंसान से 
बदले में दे गया तनहाईयाँ हमको 
और हमारे प्यार की इंतेहा देखिए 
आज भी इंतजार में बैठे हैं 
उसकी वापिसी की राह में ...........
दो बोल मीठे हमसे भी बतिया ले 
बस इसी चाह में ............... #intezaar #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #latenightthoughts #dilsequotes #waiting_for_love
इंतजार 


कुछ जख्म नासूर बन कर हमेशा चुभते रहते हैं 
समय के साथ और ज्यादा तकलीफ दे जाते हैं 
कुछ पल आँखों में हमेशा के लिए बस जाते हैं 
और खून के आंसू रूलाते हैं 
कहते हैं वक्त हर जख्म भर देता है 
सुना है समय हर दर्द का मरहम है 
हमने  देखा है दर्द को बेदर्द होते हुए 
वो दर्द हर पल महसूस किया है हमने 
जुर्म था बेइन्तहा मोहब्बत 
लापरवाह से इंसान से 
बदले में दे गया तनहाईयाँ हमको 
और हमारे प्यार की इंतेहा देखिए 
आज भी इंतजार में बैठे हैं 
उसकी वापिसी की राह में ...........
दो बोल मीठे हमसे भी बतिया ले 
बस इसी चाह में ............... #intezaar #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #latenightthoughts #dilsequotes #waiting_for_love