सितारों सी चमक, दो आँखों मे गालों पे बर्फ सी फिसलन है खुद के प्रश्नों में उलझी सी वो खुद में पूरा दर्शन है होंठों पर प्यारी बातें हैं उससे भी प्यारा उसका मन है हसती-रोती, खुद में खोती वो खिलता सा एक जीवन है बालों में रात समेटे वो वो रात-रात भर जगती है वो खुद में चाँद सी शीतल है भर रात चाँद को तकती है ©Manaswin_Manu #nojotohindi #dedicated #she #mylove #Beautiful #tranquil #nights #stars