कभी कभी हैरान हो जाता हूं ये देखकर, कि जो लोग अक्सर कहा करते थे कि तू जरुर कुछ बनना , नाम कमाना आज वहीं लोग मुझे आगे बढ़ते हुए देख खुश नजर नहीं आते , उनकी आंखें साफ बता रही होती हैं कि जैसे वो चाह रहे हो कि मैं रुक जाऊं, ज्यादा आगे न बढूं और मैं अक्सर उनकी आंखों में ज्यादा ध्यान न देते हुए आगे बढ़ते रहने को चुन लेता हूं क्योंकि स्वयं कि पहचान बनाना मेरा फैसला है जो किसी के चाहने न चाहने से कम नहीं होगा ..!! #हिमांशु ©mr._kohli_hk #lonely