काेराेना काे हराना हाेगा साफ-सफाई रखनी हाेगी सब से थाेड़ी दूरी रखनी हाेगी खान-पान मे सावधानी बरतनी हाेगी अफवाह से बचना हाेगा विटामिन सी का अधिक सेवन करना हाेगा समान संग्रहण से बचना हाेगा यात्रा स्थगित करना हाेगा थाेड़ा भी शक हाेने पर खुद ही जांच करवायेगें हम सब मिल कर जनता कर्फ्यू काे सफल बनायेगें सब मिलकर काेराेना काे मार भगायेगें।। सावधानी और स्वच्छता ही साधन है बचाव का... रचना विषय:- 'मिलकर कदम बढ़ाना होगा' 🛡️पंक्तियों की कोई बाध्यता नहीं । विशेष:- आवश्यक नियम पिन पोस्ट में पढ़ें। आप सभी अपने परिवार का ध्यान रखें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहार निकलें तथा इसे अन्यथा न लें। कुछ दिनों के लिए सभी संभव कार्यों को रोक दें। #हिन्दी_काव्य_कोश आपके तथा आपके परिवार के स्वास्थ्य की प्रार्थना करता है। हमारा साहित्यिक परिवार स्वस्थ रहे तथा निरंतर लेखन तथा पठन कार्य करता रहे। अपने पोस्ट में #हिन्दी_काव्य_कोश तथा #tmkosh को अवश्य बरकरार रखें अन्यथा आप प्रतियोगिता से बाहर समझे जायेंगें। #YourQuoteAndMine Collaborating with हिन्दी काव्य कोश