'मैं, सुनील गांधी (मतदाता के रूप में) ईश्वर की शपथ लेता हूँ/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा, मैं मतदाता के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूँगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय , रोजगार( सभी रिक्त पद इंजीनियरिंगभर्ती), शिक्षा , स्वाथ्थ , किसानो की की विकास के लिए अपनीबुलंदआवाज करूंगा।' ©kit kit sunil election #ELECTION_RESULTS_2019