" आश्चर्य होता है लोग पूजा करने लगे हैं , हजारों वर्षों बाद.. रावण बनना चाहते हैं सिर्फ उसकी जाति के कारण मैं दावे के साथ कहता हूँ, वे न तो रावण की नीचता को जानते हैं न हीं उसके पापों को स्वीकारते हैं, बहने रावण जैसा भाई चाहती है जो उनके पति का हत्यारा कहा जा सके, हजारों लाखों लोगों का संहार करने वाला अनगिनत स्त्रियों के मान भंग करने वाला एक शाप से विवश होकर जनकसुता को अपना नहीं पाया उस अपने ही पुत्रवधु के साथ अनाचार करने वाले को चंद लोग आदर्श बना रहे हैं बहने उसके जैसे भाई की कामना करती हैं। "ऐसा बोलते करते हैं क्योंकि वे रावण के कुकर्म को नही जानते अथवा स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। वे ये क्यों भूल गए कि उनके पिता दादा मूर्ख नहीं थे। #ravan #pujako #ko #satya #darshan #murkh #jatiwad_me_andhe