जो मर रहे है,उनको भुलाया न जाएगा,मारने वालो को भी हरगिज़ बचाया न जाएगा//१
सदा राहें हक में लड़ती रहूंगी मैं,बातिल के आगे सर को झुकाया न जाएगा//२
जिनको *बुत ए सनम में लज्जत नहीं मिली,उनकी इबादतो को रूह में उतारा न जाएगा//३ *बुतो का खुदा
जिन्हे मजहबे इस्लाम से हो रहा है*बुग्ज,उन्हें तो दाखिल इस मजहब में कराया न जाएगा//४
* मन ही मन में द्वेष रखना #Trending#nojotohindi#nojototeam#मेरी_कलम_से#Geetkaar#today_top_10#shamawritesBebaak