Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिश करने वालों की मेहनत रंग लाती है हौसले अगर है

कोशिश करने वालों की
मेहनत रंग लाती है
हौसले अगर है बुलंद
मंजिल मिल ही जाती है,
गिरकर उठना उठकर चलना
हार से सीखना,
बस चलते रहना...
जीतने की यह निशानी है..
इरादों में अगर दम है तो
बिगड़ी बात बनने वाली है
मुश्किलों का अंधेरा चिरकर
सफलता की ज्योत जलने वाली है.....

©Monica Bora
  #मंजिल 
#मंजिलें