दिल करता है बात करने का, मगर उनसे बात हो नहीं पाती...... मन करता है उनसे मिलने का, मगर मुलाकात हो नहीं पाती....... इसे किस्मत का खेल समझें, या फ़िर मोहब्बत का इम्तेहान...... तकदीर के इस खेल से अब, हम ह़ो गए है काफ़ी परेशान........ ©Poet Maddy दिल करता है बात करने का, मगर उनसे बात हो नहीं पाती...... #Feel#Conversation#Meet#Game#Luck#Test#Love#Fate#Worried.........