Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंत में मिलती है मानव की योनि यानी कि जन्म के बाद

अंत में मिलती है मानव की योनि
यानी कि जन्म के बाद किसी भी जीव को बारी-बारी
से एक खास योनी में जन्म लेकर चक्र पूरा करना
पड़ता है। उस जन्म के निर्धारित चक्र पुरे होने के बाद
उसे दुसरी योनि में भेज दिया जाता है। वहां पर उसे
निर्धारित अवधि के मुताबिक बार-बार जन्म लेकर चक्र
पूरा करना पड़ता है। अंत में वह कमों के आधार पर
देवता, दैत्य या मनुष्य के रूप में जन्म लेती है। इस
योनि में आने के बाद आत्मा 4 लाख बार इसी योनि में
जन्म लेती रहती है।

©KhaultiSyahi
  #Yoni #manav #khaultisyahi 
#Life #Life_experience #Mythology #my #astrology 
#Paranormal think and  #praytoparmatma