#ब्राह्मण#राजपूत ब्राह्मण तो कई लोग होते है पर ब्राह्मण बने रहना कठिन है राजपूत तो कई लोग होते राजपूत बने रहना कठिन है उची जातियाँ समाज के अधीन होती तुम्हारी हर छोटी बड़ी बात समाज के फैसले के अधीन होती जो लोग कहते है ना खुले बिचार रखो तुम्हारी सांसे गिरवी है समाज में अगर जन्म हुआ है उची जाति में तुम समाज का मृत्यु तक ख्याल रखो विस्तार खैर छोड़ो यारों बंदिश कदम कदम पर तुम सबका ख्याल रखो ओर अंतिम समय तक ताना सुनो शांति, सुकून हमारे लिए कहा हर बार झेलने को तैयार रहो.... ©Mallika #Moon