【फिर वो भूली-सी याद आई है】 बात इतनी-सी है कहानी में हम भी मारे गए जवानी में आग सीने में ख़ुद लगाई है फिर वो भूली-सी याद आई है! आके मंज़िल पे खो गए हम-तुम अजनबी फिर से हो गए हम-तुम ये असीरी है या रिहाई है फिर वो भूली-सी याद आई है!! आँख में बूँदभर जो पानी है प्यार की इक यही निशानी है रोते बीती है जो बिताई है फिर वो भूली-सी याद आई है!!! #teli. ❤️❤️❤️❤️❤️ ©Navash2411 #नवश