Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू अगर साथ है हमारे तो तेरे इश्क़ के इल्ज़ाम हम हंस

तू अगर साथ है हमारे तो तेरे इश्क़ के इल्ज़ाम हम हंस कर सह लेंगे,
करेंगे ना कोई शिकवा और शिकायत हर हाल में तेरे संग जी लेंगे।

जमाना लाख तोहमत लगा ले हमारी मोहब्बत पर पर हम ना घबराएंगे,
तेरे प्यार के लिए ही जी रहें हैं दुनिया में तेरे प्यार के लिए ही मर जाएंगे।

दुनिया की बातों में आकर हम कभी भी तेरे प्यार पर शक ना करेंगे,
तेरी चाहत पाने के लिए ही आए हैं दुनिया में और तुझे ही प्यार करेंगे।

कभी भी कोई गलतफहमी की दीवार उठने ना देंगे हम अपने दरमियाँ,
तुम पर भरोसा है खुद से भी ज्यादा और ताउम्र तुम पर ही एतबार करेंगे।

हर मन्नत हर दुआ में अपने रब से तेरा प्यार और तुझको ही मांगा है हमने,
मोहब्बत का खुदा मान कर तुझको जीवन भर हम तेरी ही बंदगी करेंगे। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तू अगर साथ है हमारे तो तेरे इश्क़ के इल्ज़ाम हम हंस कर सह लेंगे,
करेंगे ना कोई शिकवा और शिकायत हर हाल में तेरे संग जी लेंगे।

जमाना लाख तोहमत लगा ले हमारी मोहब्बत पर पर हम ना घबराएंगे,
तेरे प्यार के लिए ही जी रहें हैं दुनिया में तेरे प्यार के लिए ही मर जाएंगे।

दुनिया की बातों में आकर हम कभी भी तेरे प्यार पर शक ना करेंगे,
तेरी चाहत पाने के लिए ही आए हैं दुनिया में और तुझे ही प्यार करेंगे।

कभी भी कोई गलतफहमी की दीवार उठने ना देंगे हम अपने दरमियाँ,
तुम पर भरोसा है खुद से भी ज्यादा और ताउम्र तुम पर ही एतबार करेंगे।

हर मन्नत हर दुआ में अपने रब से तेरा प्यार और तुझको ही मांगा है हमने,
मोहब्बत का खुदा मान कर तुझको जीवन भर हम तेरी ही बंदगी करेंगे। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।