रातों का इंतजार करते है रातों का इंतजार वो टूटे दिल वाले जिन्होंने किया था दिल से प्यार वो रूठे दिल वाले किया था उसने प्यार एक बार रंज रंज के प्यार बस एक बार मिली उसे मुस्कराहट एक बार जिसको किया उसने मन से प्यार दिन बीते रातें बीती अब आ गयी है वो रात जिस रात वो सोचता क्या हुई थी भूल हमसे खास भूलना तो चाहा पर भूल ना पाए एक भी बात चलो आ गयी है ये रात महफिल बनाएँ एक साथ बैठे चलो अब जाम थाम अब भूल कर पियो साथ साथ #poetryloversyourquote#lovers