जब गिरती है दिल की ज़मी पर फूल मोहब्बत का खिलता है सब कुछ लगता है ख़ुशनुमा उनका साथ सुहाना लगता है रंगत सी आ जाती है चेहरे पर उदासी का ज़माना पुराना लगता है जब हो जाता है प्यार किसी से तब ऐसा ही लगता है ♥️ Challenge-760 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।