खून पसीने की मेहनत से सींचकर, जुनून का बीज अपने अंदर उगाओ। इरादों और आत्मविश्वास के हल से, मन की जमीन पर फसल उगाओ। लगन, विश्वास और प्रेम के हथियार से अपने जीवन को सफल बनाओ। हार न मानो कभी भी मुश्किलों से, चट्टान बनकर तुम उनसे टकराओ। इच्छा शक्ति को दृढ़ करके अपनी, कर्म पथ पर अपने कदम बढ़ाओ। छोटी- मोटी बाधाओं को नजरअंदाज करो, लक्ष्य पर ध्यान लगाओ। मरुस्थल से भी जल निकलेगा, अर्जुन की तरह निशाना तो लगाओ। हर समस्या हल होगी आज नहीं तो कल होगी विश्वास तो जगाओ। -"Ek Soch" #challengeno19 #the_speed_of_motivation #collabwithtsom 👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन 📌पोस्ट पर पढ़ें ! 👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें ! 👉 collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !