उस रोज़ वे कुछ कहना चाहते थे झट से फोन उठाया, कुछ लिखने लगे अचानक रुक से गए कुछ क्षण गौर करने लगे अपने बीते कल की बातों पर सोचा, "हम तो रुठे हैं उनसे, बात नहीं करेंगे " फोन बंद करते ही, अनायास ही दिल का दर्द उमड पड़ा मर्द है, आँसूओ से कमज़ोर कैसे हो जाते एक हाथ से जाम बनाया दूसरे हाथ से सिगरेट सुलगाई और अतीत की यादों को यूँही बुझा दिया उस रोज़ वे कुछ कहना चाहते थे न जाने क्या कहना चाहते थे कहते कहते बस रुक से गए उस रोज़ वे कुछ कहना चाहते थे.... #saysomething #YQbaba #YQdidi #YQbhaijan #tpmd