ज़र्रा-ज़र्रा गवाह है तेरी मेरी बेइंतहा चाहत का, तू ही तो एक जरिया है मेरी रुह की राहत का। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़र्रा" "zarraa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कण, छोटा सा अंश एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है particle, atim. अब तक आप अपनी रचनाओं में कण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़र्रा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हर ज़र्रा चमकता है अनवार-ए-इलाही से हर साँस ये कहती है हम हैं तो ख़ुदा भी है