New Year 2024-25 पसंदीदा मर्द फिक्र, मोहब्बत, और ख्याल रखता है, वो एक शक्श मेरे चेहरे पर मुस्कान रखता है! बस काफी है उसका नाम ही मेरे लबों पर, वो शख्स खुदमे पूरी कायनात रखता है!! मस्करी ज्यादा, और दिखावा कम करता है, वो मेरे आंसू से खुद परेशान होता है! नए वर्ष में मेरे आराध्य के दर्शन करके, वो मेरे दिल में अपने लिए सम्मान प्राप्त करता है!! मर्द की मर्यादा में बंध कर रहता है, वो पहली मोहब्बत का इतिहास गवाह करता है! जितनी तारीफे उसकी सोहबत में कर लू, न जाने क्यू? कम हो लगता है!! ©Reshu #NewYear2024-25 शायरी हिंदी शायरी हिंदी शायरी शायरी attitude शायरी दर्द