Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैद करके कबतक रखोगे तुम अपनों से दूर एक दिन पता चल

कैद करके कबतक रखोगे तुम अपनों से दूर
एक दिन पता चल जायेगा आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों से कहते फिरते रहते हो सब अच्छा है
हमारे दिल का हाल सुनो तो बताऊ मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमारे ऊपर ज़ुल्म पे ज़ुल्म करना बंद कर दो तुम
तुम्हारे ऊपर भी एक दिन गुजरेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमीं से मुहब्बत करते हो और हमारे साथ ये ज़ुल्म
हमें बर्बाद करके तुम्हें क्या मिलेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों की चीख-पुकार बदुवाए एक दिन तुम्हें ले ढुबेगी
साहब कितने फरेबी हो तुम आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं कैद करके कबतक रखोगे तुम अपनों से दूर
एक दिन पता चल जायेगा आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों से कहते फिरते रहते हो सब अच्छा है
हमारे दिल का हाल सुनो तो बताऊ मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमारे ऊपर ज़ुल्म पे ज़ुल्म करना बंद कर दो तुम
तुम्हारे ऊपर भी एक दिन गुजरेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं
कैद करके कबतक रखोगे तुम अपनों से दूर
एक दिन पता चल जायेगा आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों से कहते फिरते रहते हो सब अच्छा है
हमारे दिल का हाल सुनो तो बताऊ मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमारे ऊपर ज़ुल्म पे ज़ुल्म करना बंद कर दो तुम
तुम्हारे ऊपर भी एक दिन गुजरेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमीं से मुहब्बत करते हो और हमारे साथ ये ज़ुल्म
हमें बर्बाद करके तुम्हें क्या मिलेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों की चीख-पुकार बदुवाए एक दिन तुम्हें ले ढुबेगी
साहब कितने फरेबी हो तुम आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं कैद करके कबतक रखोगे तुम अपनों से दूर
एक दिन पता चल जायेगा आखिर मैं भी तो तुम्हारा हूं

लोगों से कहते फिरते रहते हो सब अच्छा है
हमारे दिल का हाल सुनो तो बताऊ मैं भी तो तुम्हारा हूं

हमारे ऊपर ज़ुल्म पे ज़ुल्म करना बंद कर दो तुम
तुम्हारे ऊपर भी एक दिन गुजरेगा मैं भी तो तुम्हारा हूं