Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी खामोशी में कुछ बात है, जो दिल को यूँ बेकरार क

तेरी खामोशी में कुछ बात है,
जो दिल को यूँ बेकरार करे।
अजनबी सा तू, अजनबी मैं,
फिर भी ये दिल तुझसे प्यार करे।

न कोई मुलाकात, न कोई सिलसिला,
फिर भी तेरा ख्याल सताए।
तू पास न हो, न हो दूर भी,
क्यों दिल ये तुझसे जुड़ जाए?

©the_poetic_soul.09 #Khushiyaan
तेरी खामोशी में कुछ बात है,
जो दिल को यूँ बेकरार करे।
अजनबी सा तू, अजनबी मैं,
फिर भी ये दिल तुझसे प्यार करे।

न कोई मुलाकात, न कोई सिलसिला,
फिर भी तेरा ख्याल सताए।
तू पास न हो, न हो दूर भी,
क्यों दिल ये तुझसे जुड़ जाए?

©the_poetic_soul.09 #Khushiyaan