वादा कर वो मुकर गए उम्र भर का ग़म दे गए दिया ऐसा प्यार का झांँसा ख़ुद पर एतबार करना भूल गए ऐसा फंँसाया अपने मीठी मीठी बातों में था महज़ मोहब्बत का मृगतृष्णा धोखा खाया तब आ गया समझ में ख़ुद से ही होने लगा घृणा ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_501 👉 झाँसा देना मुहावरे का अर्थ - धोखा देना, फँसाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।