वो बीते पल कैसे भूलें कोई, जो आज भी चेहरे पर, मुस्कुराहट दिये जाती है, जीवन-पथ पर आगे बढ़ते गये हम, आज पीछे मुड़ कर देखा तो, वो धुंधली सी परछाईं, क्षण भर की खुशी दिये जाती है मुझे, जो बिताए थे हमने दोस्तों संग कहीं. ©Rashi #yaron #dost #doshton #Rashi