ये रेखाएँ क्या कहती है, सर्वत्र व्याप्त जो रहती है। हर पेड़ हर पौधे की, नस नस मे यह बसती है। ये रेखाएँ क्या कहती है ? मस्तक पर त्री मूर्ति सी, शिकन बन यह जचती है। हथेली पर बिछी जाल सी, भूत भविष्य बतला देती है। आड़ी तिरछी लकीरों सी, राहें यह समझा देती है । ये रेखाएँ क्या कहती है? #modashilpi रेखाएँ क्या कहती हैं! #रेखाएँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi