Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिना तेरे लगता जैसे गया हो बिखर, ये मेरा शहर ये म

बिना तेरे लगता जैसे गया हो बिखर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
लो आवाज दी हमने चले आओ तुम,
जो रूठे हुए हो तो मनाएंगे हम,
जो रोका है तुमने अपनी बातों का मंजर,
रुकी मेरी धड़कन और दिल गया है ठहर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
कसमें वादों को सब आर-पार कर,
चले थे जो राहें हम संग हाथ थाम कर,
जो आधा किया था तय तुमने सफर,
तन्हा नहीं कटता अब बचा जो सफर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
आइना समझकर तोडा मुझको चूर-चूर कर,
बनायी फिर खाई तुमने मुझको दूर-दूर कर,
मायूसियाँ ही चेहरे पर अब आठो पहर ,
दिल में नहीं उठती अब खुशी की लहर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, #MeraShehar #love #myCity
बिना तेरे लगता जैसे गया हो बिखर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
लो आवाज दी हमने चले आओ तुम,
जो रूठे हुए हो तो मनाएंगे हम,
जो रोका है तुमने अपनी बातों का मंजर,
रुकी मेरी धड़कन और दिल गया है ठहर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
कसमें वादों को सब आर-पार कर,
चले थे जो राहें हम संग हाथ थाम कर,
जो आधा किया था तय तुमने सफर,
तन्हा नहीं कटता अब बचा जो सफर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, 
आइना समझकर तोडा मुझको चूर-चूर कर,
बनायी फिर खाई तुमने मुझको दूर-दूर कर,
मायूसियाँ ही चेहरे पर अब आठो पहर ,
दिल में नहीं उठती अब खुशी की लहर, 
ये मेरा शहर ये मेरा घर,,, #MeraShehar #love #myCity