Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज उनसे पहली मुलाकात हो गई कुछ दोस्तों के बहाने थ

आज उनसे पहली मुलाकात हो गई
 कुछ दोस्तों के बहाने थोड़ी बात हो  गई 
वह देखना ले उसको ऐसे देखता रहा पता है 
आज मेरे रेगिस्तान पर  भी बरसात हो गई 

 चेहरा सादगी से भरा था उसका  और आंखें नशे से
 मेरे लिए वो चेहरा दिन और आंखें रात हो गई

  जब उसने जाने को बोला तो मै सहम गया था 
रोकना चाहा बहुत उसे पर वह अपनी सहेलियों के साथ हो गई 

 मेरा कमरा अब मुझे काट रहा था दिल में बेचैनी थी 
 पता है मेरे लिए अब मेरी वो सांस हो गई

 अगर उसके मन में कुछ हुआ मेरे लिए तो बोलूंगा उसे
वरना समझूंगा के रेगिस्तान की बरसात खो गई ।
7505373733🙏🙏🙏🙏🙏🙏 आज उनसे पहली मुलाकात हो गई
आज उनसे पहली मुलाकात हो गई
 कुछ दोस्तों के बहाने थोड़ी बात हो  गई 
वह देखना ले उसको ऐसे देखता रहा पता है 
आज मेरे रेगिस्तान पर  भी बरसात हो गई 

 चेहरा सादगी से भरा था उसका  और आंखें नशे से
 मेरे लिए वो चेहरा दिन और आंखें रात हो गई

  जब उसने जाने को बोला तो मै सहम गया था 
रोकना चाहा बहुत उसे पर वह अपनी सहेलियों के साथ हो गई 

 मेरा कमरा अब मुझे काट रहा था दिल में बेचैनी थी 
 पता है मेरे लिए अब मेरी वो सांस हो गई

 अगर उसके मन में कुछ हुआ मेरे लिए तो बोलूंगा उसे
वरना समझूंगा के रेगिस्तान की बरसात खो गई ।
7505373733🙏🙏🙏🙏🙏🙏 आज उनसे पहली मुलाकात हो गई