Nojoto: Largest Storytelling Platform

काेलाब (अनुशीर्षक में पढें) सूरज को देख ताप में,

काेलाब 
(अनुशीर्षक में पढें) सूरज को देख ताप में, यूँ हंस दिया आकाश ने
तंज जैसे कोई गहरा, कस दिया उपहास में
बोला कि ऐ ढल जाओ तुम, सब चाहते हैं चांद को
मैं गवाह हूँ तुझ से ज्यादा, मांगते हैं चांद को
महबूब की तुलना सभी करते हैं देखो चांद से
कितने दफा मैंने है देखा, करते बातें चांद से
इन सितारों की भी शोभा को बढाता चांद है
ईद हो या पर्व कोई, जगमगाता चांद है
काेलाब 
(अनुशीर्षक में पढें) सूरज को देख ताप में, यूँ हंस दिया आकाश ने
तंज जैसे कोई गहरा, कस दिया उपहास में
बोला कि ऐ ढल जाओ तुम, सब चाहते हैं चांद को
मैं गवाह हूँ तुझ से ज्यादा, मांगते हैं चांद को
महबूब की तुलना सभी करते हैं देखो चांद से
कितने दफा मैंने है देखा, करते बातें चांद से
इन सितारों की भी शोभा को बढाता चांद है
ईद हो या पर्व कोई, जगमगाता चांद है
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator