Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज दिल बहुत ही उदास है ना किसी से कुछ कहने का ना क

आज दिल बहुत ही उदास है
ना किसी से कुछ कहने का
ना किसी से कुछ सुनने का
मन ही कर रहा है.. 

बस शांत होकर बैठ जाऊँ
या तो जी भर के रो जाऊँ
या यूँ ही पत्थर बन हमेशा
की तरह झूठ ही मुस्कुराऊँ.

कुछ बीती बातें जहन मे 
मानो खटक सी रही है
क्या करूँ कहाँ जाऊँ
जैसे सांसे अटक रही है..

©priyanka gupta (gudiya) 
  #sad😢 #feeling_alone💔

sad😢 feeling_alone💔 #suspense

763 Views