छेड़ो न ज़िक्र-ए-यार, मेरा दिल उदास है! रोने दो ज़ार ज़ार, मेरा दिल उदास है। भूलेंगे रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें इक सदी में हम, यादों की है क़तार, मेरा दिल उदास है। इक दिल बनाके तूने मुझे क्या बना दिया! मैं तेरा शाहकार, मेरा दिल उदास है। फिरता हूं दरबदर मैं, कोई आस्तां नहीं, ढूंढूं कहां क़रार, मेरा दिल उदास है! मांगा तुझे दुआओं में रो-रो के रात दिन, सुन ले मेरी पुकार, मेरा दिल उदास है। ऐ मेरे हमनशीं तू कहां है ख़बर तो दे, है तेरा इंतज़ार, मेरा दिल उदास है। तू ख़ुश रहे सदा है फ़क़त इतनी आरज़ू, ख़ुशियों का तलबगार मेरा दिल उदास है। #yqaliem #yqurdu #yqurduhindipoetry #dil_udaas_hai #aastan #yaadon_ki_qataar #hamnashiin #chahat Baher: 221 2121 1221 212 आसतां : चौखट शाहकार : Creature, design ज़ार-ज़ार : Bitterly