Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी बातों का जवाब नहीं देती हो, आजकल इंकार करती

हमारी बातों का जवाब नहीं देती हो, आजकल
इंकार करती हो क्या?
बोलने से ज्यादा ख़ामोश रहती हो, आजकल
प्यार करती हो क्या ?
सुना है कि आपको डर बहुत लगता है, हमसे
मोहब्बत ए इकरार कर रही हो क्या ?

नाराज होना बंद कर दिया तुमने, आजकल
नाराजी का ऐतबार कर रही हो क्या?
हमें तो नाराज होना आता ही नहीं है,
तुम भी हमराह बन रही हो क्या ?
 #तन्हाईकामंज़र 
#तन्हा_दिल_और_हम 
#बेबाक_मोहब्बत
हमारी बातों का जवाब नहीं देती हो, आजकल
इंकार करती हो क्या?
बोलने से ज्यादा ख़ामोश रहती हो, आजकल
प्यार करती हो क्या ?
सुना है कि आपको डर बहुत लगता है, हमसे
मोहब्बत ए इकरार कर रही हो क्या ?

नाराज होना बंद कर दिया तुमने, आजकल
नाराजी का ऐतबार कर रही हो क्या?
हमें तो नाराज होना आता ही नहीं है,
तुम भी हमराह बन रही हो क्या ?
 #तन्हाईकामंज़र 
#तन्हा_दिल_और_हम 
#बेबाक_मोहब्बत