Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो तो नेता है, पलभर मे पाला बदल जाएगा। मसअला तो का

वो तो नेता है, पलभर मे पाला बदल जाएगा।
मसअला तो कार्यकर्ता का है बता किधर जाएगा? 

देश भर के दलों मे है दलबदलू भरें हुए।
दल बदलते बदलते दल भला किधर जाएगा? 

न मांगी माफी फिर भी सब भुला दिया।
दिवारो पर लिखा वो नारा किधर जाएगा? 

हवाला दे सफर सत्ता का तय कर लिया तूने।
तेरा वो असूल बता किधर जाएगा? 

वो जो कल तेरे अपने थे आज दुश्मन हो गए।
दुश्मनों में तेरा अपना बता किधर जाएगा? #politics #राजनीति #दलबदल
#mppolitics #scindia #congress #bjp
#tarunvijभारतीय
वो तो नेता है, पलभर मे पाला बदल जाएगा।
मसअला तो कार्यकर्ता का है बता किधर जाएगा? 

देश भर के दलों मे है दलबदलू भरें हुए।
दल बदलते बदलते दल भला किधर जाएगा? 

न मांगी माफी फिर भी सब भुला दिया।
दिवारो पर लिखा वो नारा किधर जाएगा? 

हवाला दे सफर सत्ता का तय कर लिया तूने।
तेरा वो असूल बता किधर जाएगा? 

वो जो कल तेरे अपने थे आज दुश्मन हो गए।
दुश्मनों में तेरा अपना बता किधर जाएगा? #politics #राजनीति #दलबदल
#mppolitics #scindia #congress #bjp
#tarunvijभारतीय