Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night हां मैं सही नहीं हूं लेकिन म

Beautiful Moon Night हां मैं सही नहीं हूं 
लेकिन मुझे उससे फ़र्क नहीं पड़ता 
तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो वो तुम्हारी इच्छा हैं 
तुम्हें मैं गलत लगता हूं कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
लेकिन अपने गिरेबान में झांक कर तो देखो 
तुम कितने सही हो 
जिस बात पर मुझे गलत कहते हो तुमने भी तो वहीं किया हैं 
अगर तुम्हारे कर्मो का फ़ल अच्छा नहीं हैं तो वो तुम जानो लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
मैंने वो हर चीज़ बेपर्दा रखी हैं जिन्हें पर्दा करना था 
शायद तब तुम कहते कि नहीं, वो सही हैं  लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
क्योंकि मैंने आज के ज़माने में वो सब बिना मतलब के किया 
जो कोई अपना भी नहीं करता लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
हो सकता हैं मुझसे हज़ार गलतियां हुई हो और तुमसे कुछ सौ गलतियां 
लेकिन ये तो नहीं कि तुम परिशुद्ध हो लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
तभी तो दुनियाभर में मेरी बातें करते फिरते हो 
मेरी बातें जानने को उत्सुक रहते हो 
कभी अपने अतीत को भी टटोल लिया करो 
और कभी मेरे बारे में कुछ मुझसे से भी पूछ लिया करो 
हो सकता हैं मैं तब भी सही नहीं लगू लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

©Buddywrites #beautifulmoon #Life #Her #moon #bond #love #wrong #nojohindi #Nojoto
Beautiful Moon Night हां मैं सही नहीं हूं 
लेकिन मुझे उससे फ़र्क नहीं पड़ता 
तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो वो तुम्हारी इच्छा हैं 
तुम्हें मैं गलत लगता हूं कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
लेकिन अपने गिरेबान में झांक कर तो देखो 
तुम कितने सही हो 
जिस बात पर मुझे गलत कहते हो तुमने भी तो वहीं किया हैं 
अगर तुम्हारे कर्मो का फ़ल अच्छा नहीं हैं तो वो तुम जानो लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
मैंने वो हर चीज़ बेपर्दा रखी हैं जिन्हें पर्दा करना था 
शायद तब तुम कहते कि नहीं, वो सही हैं  लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
क्योंकि मैंने आज के ज़माने में वो सब बिना मतलब के किया 
जो कोई अपना भी नहीं करता लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
हो सकता हैं मुझसे हज़ार गलतियां हुई हो और तुमसे कुछ सौ गलतियां 
लेकिन ये तो नहीं कि तुम परिशुद्ध हो लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

हां मैं सही नहीं हूं 
तभी तो दुनियाभर में मेरी बातें करते फिरते हो 
मेरी बातें जानने को उत्सुक रहते हो 
कभी अपने अतीत को भी टटोल लिया करो 
और कभी मेरे बारे में कुछ मुझसे से भी पूछ लिया करो 
हो सकता हैं मैं तब भी सही नहीं लगू लेकिन कोई बात नहीं 
मैं गलत ही सही।

©Buddywrites #beautifulmoon #Life #Her #moon #bond #love #wrong #nojohindi #Nojoto
nikhilagarwal1128

Buddywrites

New Creator
streak icon1