Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अधुरेपन में चल रही है ज़िन्दगी वो चाहती है आना

एक अधुरेपन में चल रही है ज़िन्दगी 
 वो चाहती है आना सपनों से हक़ीक़त के बागों में 
चाहत मेरी भी है मगर ना जाने 
सबकुछ वैसा नहीं लग रहा जैसा सोचता हु 
या शायद ख्वाबों की दुनिया अच्छी लगने लगी हो मुझे 
ना तेरे रूठने का डर , ना तेरे जाने की फिकर
मानो क़ैद सा कर लिया तुझे इस दुनिया में किधर
अब तू आना चाह रही है , बस एक यही कसमकस है 
जो सपनों में तब उतरती थी , वो दिल में अब भी  उतरेगी 
जो ख्वाबों में चहकती थी , वो बागों में भी महकेंगी #hala #khawabokiduniya #khayal #nojoto #hindi
एक अधुरेपन में चल रही है ज़िन्दगी 
 वो चाहती है आना सपनों से हक़ीक़त के बागों में 
चाहत मेरी भी है मगर ना जाने 
सबकुछ वैसा नहीं लग रहा जैसा सोचता हु 
या शायद ख्वाबों की दुनिया अच्छी लगने लगी हो मुझे 
ना तेरे रूठने का डर , ना तेरे जाने की फिकर
मानो क़ैद सा कर लिया तुझे इस दुनिया में किधर
अब तू आना चाह रही है , बस एक यही कसमकस है 
जो सपनों में तब उतरती थी , वो दिल में अब भी  उतरेगी 
जो ख्वाबों में चहकती थी , वो बागों में भी महकेंगी #hala #khawabokiduniya #khayal #nojoto #hindi
yashverma1416

Yash Verma

New Creator