एक तस्वीर है मेरे पास जो बोर बारी संरचना जैसी है जिसमे बस एक कि कमी है उसे वो देता है कि एक ही तो है तुम क्या करोगे,हां मैं क्या करूंगा इस तस्वीर में दो भूखे पेट है एक बहुत बड़ा एक सिकुड़ा हुआ एक फैलता हुआ एक सिकुड़ता हुआ बड़े पेट मे कई पेट पचते हुए पच पच कर बड़े को बड़ा करते हुए बड़े का बढ़कर और भूख बढ़ती हुई ,दोनो बेबस है एक कि बड़ी एक कि बढ़ी भूख दोनो के पास है उसमें एक तस्वीर है मेंरे पास जो उसमें ©दीपेश #H2O #AdhureVakya