तिरंगा केवल शौर्य, शांति और समृद्धि का ही प्रतीक नहीं अपितु ये सर्वधर्म समभाव का भी प्रतीक है । सिक्ख, हिन्दू केसरिया , सफेद क्रिस्चियन एवं हरा मुस्लिम धर्म का, चक्र, साथ, सहयोग और एकजुटता को दर्शाता है। हर भारतीय इस मर्म को समझकर उसका अनुसरण करे, किसकी मज़ाल ! जो हिंदुस्तान को आँख उठाकर देखे.. 🎀 Challenge-296 #collabwithकोराकाग़ज़ ❤ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।