आ जाना ए गम तुझे मैं चुनौती दे रही हूं.... देखना है मुझे तू कितना रुलाएगा मुझे पता है तू मेरा कुछ न बिगाड़ पाएगा तू सोच रहा होगा मैं ऐसे क्यू बोल रही हूं तो सुन मेरे साथ मेरे पापा है जो हर वक़्त मेरी परछाई बन मेरी लबों पर मुस्कान लाते हैं...... तो ज़रा बता मुझसे तुम कैसे लड़ पाएगा.... #FathersDay #निजोटोहिंदी #yaadein #ybdidi #Love