Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नारी कितने किरदार निभा जाती है बिटियां बनकर घर

एक नारी कितने किरदार निभा जाती है
बिटियां बनकर  घर को चहकाती है
बहू बन लक्ष्मी घर की कहलाती है
शुभ आगमन हो तो बढ़ियां है सब
पर कुछ गलती मे वो ही कोसी जाती है
पल - पल उसके किरदार बदलते हैं
इन किरदारों में वो खुद खो जाती है
मां है वो देवी का रूप
हर किरदार में वो अमर कहाती है
सम्मान भी है और नहीं भी है उसका
क्योंकि
कहीं भजनों में तो कहीं गाली में वो बोली जाती है
एक नारी कितने किरदार निभा जाती है 🤔

©kavi abhiraj ek naari kitne kirdar nibha jaati h🤔
#Woman
एक नारी कितने किरदार निभा जाती है
बिटियां बनकर  घर को चहकाती है
बहू बन लक्ष्मी घर की कहलाती है
शुभ आगमन हो तो बढ़ियां है सब
पर कुछ गलती मे वो ही कोसी जाती है
पल - पल उसके किरदार बदलते हैं
इन किरदारों में वो खुद खो जाती है
मां है वो देवी का रूप
हर किरदार में वो अमर कहाती है
सम्मान भी है और नहीं भी है उसका
क्योंकि
कहीं भजनों में तो कहीं गाली में वो बोली जाती है
एक नारी कितने किरदार निभा जाती है 🤔

©kavi abhiraj ek naari kitne kirdar nibha jaati h🤔
#Woman
ambujpandey2806

kavi abhiraj

New Creator