चलते रहते हैं ओर रहेंगे बहुत दूर ।। जिस रास्ते पर हमेशा होती हैं संघर्ष लेकिन चलना तो हैं उसे आपना बनाकर ।। जिंदगी के राह पर कभी दुख तो कभी सुख कभी समय के तुफान से भी उड़ जाने का भय लेकिन हम मज़दूर ने कभी नहीं हारा हमेशा आपने ऊपर भरोसा रखकर ।। आज 1 मई है। इसे लेबर डे, श्रम दिवस, मई दिवस और मज़दूर दिवस के नामों से मनाया जाता है। आइए, दुनियाभर के श्रमिकों के योगदान को याद करें। #श्रमदिवस #मज़दूर #yqdidi #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi