Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो" कहता है....आज जो पसंद है वो कल नापसंद हो सकत

"वो" कहता है....आज जो पसंद है 
वो कल नापसंद हो सकता है....
आज का सुकून 
कल का दर्द बन सकता है...
जरूरतें बदलती हैं
लोग बदलते हैं...
यहां तक "पाखी"
सपने भी बदल जाते हैं...
और पाखी....तुम कहती हो 
तुम्हे बदलना नहीं आता है...
सुनो बेवकूफ़ लड़की 
....ये मूर्खता पूर्ण बातें छोड़ो 
और खुद को ढालना सीखो, 
परिस्थितियां कभी 
तुम्हारे अनुकूल नहीं रहने वालीं..

और जाते वक्त बोल कर ये....
जिंदगी का सबक दे गया...
#paakhi

©unfinished_sentenc11
  #zindagi #sabak #paakhi #nojotohindi #Nojoto