कमल किचड़ मैं खिलता है, पर दिव्यों के चरण में चढ़ता है! और उनका आसान बनता है।। और इसलिए आपका जन्म कहां हुआ, किस परिस्थिति में हुआ, ये मायने नहीं रखता न हीं आपको परिभाषित करता है! बल्कि आपको परिभाषित आपका कर्म करता है, और यही मायने भी रखता है कि आप करते और चुनते हैं। "चयन आपका, परिणाम आपका।।" ©Shweta Mairav #कमल #कीचड़ #किचड़काकमल💮 #mairav #inspireyourself #karma