Nojoto: Largest Storytelling Platform

जगमगाती हुई सड़को की लाइट टिमटिमाते हुए तारो की या

जगमगाती हुई सड़को की लाइट 
टिमटिमाते हुए तारो की याद दिलाती है 
ये कहके की 
पूरी दुनिया तारो के उजालों से चमकती है 
और 
दुनिया मे रहने वाले इंसानों की जरुरत 
 सड़को पे लगी हुई लाइटो से पूरी होती है 

इस बात से बस इतना पता चलता है की 
रौशनी कैसी भी हो 
बस उस रौशनी मे  चमकना आना चाहिए 
भले ही चाहे कितना घना अंधेरा हो 
उस अँधेरे मे रौशनी के जरिये हर काम होना चाहिए #सड़को की रौशनी
जगमगाती हुई सड़को की लाइट 
टिमटिमाते हुए तारो की याद दिलाती है 
ये कहके की 
पूरी दुनिया तारो के उजालों से चमकती है 
और 
दुनिया मे रहने वाले इंसानों की जरुरत 
 सड़को पे लगी हुई लाइटो से पूरी होती है 

इस बात से बस इतना पता चलता है की 
रौशनी कैसी भी हो 
बस उस रौशनी मे  चमकना आना चाहिए 
भले ही चाहे कितना घना अंधेरा हो 
उस अँधेरे मे रौशनी के जरिये हर काम होना चाहिए #सड़को की रौशनी