Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा सुनो...!!!! तुम सही गलत अच्छा बुरा ये सब सो

अच्छा सुनो...!!!!
तुम सही गलत अच्छा बुरा 
ये सब सोचे बिना 
जो भी तुम्हारा जी चाहे,मुझ से कह देना
मैं कोई दोष नहीं ढूंढ़ूंगी,ना ही करुंगी कोई शिकायत तुम से
तुम कुछ और ना मान सको मुझे तो मित्र मान लेना
प्रेम में मित्रता से पवित्र वैसे भी कुछ नहीं होता 
हम सब के हिस्से में अपनी अपनी धूप छांव तो होती ही हैं,
जब कभी तुम्हारे हिस्से की धूप ज़्यादा तेज़ लगे मुझ से मेरी छांव ले जाना
कभी हिचकिचाना मत वो जो हमारे मध्य हैं सिर्फ हमारा है,
किसी तीसरे का कोई स्थान इस में कभी नहीं होगा
और शक्ति का परिचय हमेशा लड़ना ही नहीं होता,
बड़ा धैर्य ,बड़ा साहस,बड़ा शौर्य चाहिए 
किसी पर विश्वास कर कुछ क्षण रुक जाने को
मै तुम्हारा वो विश्वास बन ना चाहती हु
मै नहीं जानती,जीवन ने तुम्हे किस तरह तोड़ा हैं क्या संघर्ष है क्या द्वंद लिए फिरते हो
पर विश्वास करो बिना जाने भी मेरी दृढ़ता और
मेरे प्रेम में वही समर्पण वही शुद्धता है जो तुम्हे जान लेने का बाद होती
और कहानी का कोई भी सिरा समर्पित प्रेम को बदल दे
इतना सामर्थ्य नहीं होता घटनाओं में,तो तुम्हे कभी भी लगे
हम साथ चल सकते है तो बस फ़िर सोच विचार मत करना 
बस मेरा हाथ थाम लेना मुझे देख कर मुस्करा देना,
तुम्हारा मौन पढ़ लेने का सामर्थ्य तो हैं मुझ में,मै समझ लेती हु 
तुम्हारी चुप्पी तुम्हारा द्वंद,तुम्हे तुम से ज्यादा जानती हु मैं 
और अगर कभी ना दे पाओ तुम प्रेम मुझे
तब भी निश्चिन्त रहना तुम शिव बनो न बनो मैं तो तुम्हारी शक्ति हु,और हमेशा रहूंगी
एक मित्र जीवन में हर समय तुम्हारे पास तत्पर हैं ये स्मरण रखना
कोई स्पष्टीकरण नहीं चाहिए मुझे ना तो कभी मेरा अभिमान मेरे प्रेम के आड़े आएगा 
मैने निश्छल भाव से तुम्हे प्रेम किया है
यही मेरा सत्य है,मेरे लिए पर्याप्त है
तुम्हारा सकुशल रहना,और किसी भी बात से ऊपर,अतर 
तुम्हारा हर स्थिति में प्रसन्न रहना आवश्यक है,और
 मुझे अटूट विश्वास है तुम पर तुम जीतोगे हर द्वंद हर युद्ध हर कसौटी 
तुम शौर्य हो,तुम शक्ति हो,तुम मेरा सम्मान और मेरे एकल प्रेम की अभिव्यक्ति हो
तुम्हे तो जीतना ही हैं,मेरे लिए,हमारे लिए
नीलकंठ तुम्हे साहस दे,सदैव अम्बर पर आदित्य की ही तरह उदित रहो 
मेरा प्रेम सदैव आशुतोष से तुम्हारे लिए प्रार्थना ही करेगा...
मुझे इस में भी संतोष है!!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में 'लव स्टोरीज'
अच्छा सुनो...!!!!
तुम सही गलत अच्छा बुरा 
ये सब सोचे बिना 
जो भी तुम्हारा जी चाहे,मुझ से कह देना
मैं कोई दोष नहीं ढूंढ़ूंगी,ना ही करुंगी कोई शिकायत तुम से
तुम कुछ और ना मान सको मुझे तो मित्र मान लेना
प्रेम में मित्रता से पवित्र वैसे भी कुछ नहीं होता 
हम सब के हिस्से में अपनी अपनी धूप छांव तो होती ही हैं,
जब कभी तुम्हारे हिस्से की धूप ज़्यादा तेज़ लगे मुझ से मेरी छांव ले जाना
कभी हिचकिचाना मत वो जो हमारे मध्य हैं सिर्फ हमारा है,
किसी तीसरे का कोई स्थान इस में कभी नहीं होगा
और शक्ति का परिचय हमेशा लड़ना ही नहीं होता,
बड़ा धैर्य ,बड़ा साहस,बड़ा शौर्य चाहिए 
किसी पर विश्वास कर कुछ क्षण रुक जाने को
मै तुम्हारा वो विश्वास बन ना चाहती हु
मै नहीं जानती,जीवन ने तुम्हे किस तरह तोड़ा हैं क्या संघर्ष है क्या द्वंद लिए फिरते हो
पर विश्वास करो बिना जाने भी मेरी दृढ़ता और
मेरे प्रेम में वही समर्पण वही शुद्धता है जो तुम्हे जान लेने का बाद होती
और कहानी का कोई भी सिरा समर्पित प्रेम को बदल दे
इतना सामर्थ्य नहीं होता घटनाओं में,तो तुम्हे कभी भी लगे
हम साथ चल सकते है तो बस फ़िर सोच विचार मत करना 
बस मेरा हाथ थाम लेना मुझे देख कर मुस्करा देना,
तुम्हारा मौन पढ़ लेने का सामर्थ्य तो हैं मुझ में,मै समझ लेती हु 
तुम्हारी चुप्पी तुम्हारा द्वंद,तुम्हे तुम से ज्यादा जानती हु मैं 
और अगर कभी ना दे पाओ तुम प्रेम मुझे
तब भी निश्चिन्त रहना तुम शिव बनो न बनो मैं तो तुम्हारी शक्ति हु,और हमेशा रहूंगी
एक मित्र जीवन में हर समय तुम्हारे पास तत्पर हैं ये स्मरण रखना
कोई स्पष्टीकरण नहीं चाहिए मुझे ना तो कभी मेरा अभिमान मेरे प्रेम के आड़े आएगा 
मैने निश्छल भाव से तुम्हे प्रेम किया है
यही मेरा सत्य है,मेरे लिए पर्याप्त है
तुम्हारा सकुशल रहना,और किसी भी बात से ऊपर,अतर 
तुम्हारा हर स्थिति में प्रसन्न रहना आवश्यक है,और
 मुझे अटूट विश्वास है तुम पर तुम जीतोगे हर द्वंद हर युद्ध हर कसौटी 
तुम शौर्य हो,तुम शक्ति हो,तुम मेरा सम्मान और मेरे एकल प्रेम की अभिव्यक्ति हो
तुम्हे तो जीतना ही हैं,मेरे लिए,हमारे लिए
नीलकंठ तुम्हे साहस दे,सदैव अम्बर पर आदित्य की ही तरह उदित रहो 
मेरा प्रेम सदैव आशुतोष से तुम्हारे लिए प्रार्थना ही करेगा...
मुझे इस में भी संतोष है!!!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी हिंदी में 'लव स्टोरीज'