Let's pray for Afghanistan. ग़म ए ज़िन्दगी तू क्यों सितम बरसा रही है... हालत देख दुनियां की मेरी रूह काप रही है... हम तो सिर्फ़ प्यादे है तेरी कर्मत के, तू क्यों ये खून की नदियां बहा रही है... ना जाने तूने क्या लिखा है हमारी लकीरों पे क्या सोचा है तूने बस तूही जाने पर अब ये जंजीरें मुझे दर्द पहुंचा रही है... बस एक ही गुज़ारिश है अब ए ज़िन्दगी तुझसे चाहें तो तोड़ लेजा मुझे इन जंजीरों से या फ़िर खुशियां देकर गले लगा ले... ©Tejasvini Kshirsagar #fightforlife #BURAWAQT #Nojoto #nojotohindi #Afghanistan